गुड़गांव, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। रैपिड मेट्रो में सीसीटीवी और सार्वजनिक सूचना प्रणाली बदली जाएंगी। इन्हें बदलने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल लिमिटेड (डीएमआरसी) को हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इन्हें बदलने के लिए करीब 11.76 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मौजूदा समय में रैपिड मेट्रो का संचालन डीएमआरसी की तरफ से किया जा रहा है। चीन की एक कंपनी ने पहले चरण में पांच ट्रेन उपलब्ध करवाई थी, जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी साल 2013 तक कंपनी की थी। इस तरह साल 2017 में सात ट्रेन की जिम्मेदारी खत्म हो गई। अब इन दोनों ट्रेन के सीसीटीवी कैमरों और सार्वजनिक सूचना प्रणाली में खराबी आने लगी है। इस वजह से यात्रियों को दिक्कत हो रही है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की मदद से रैपिड मेट्रो में यात्रिय...