मेरठ, दिसम्बर 31 -- रैपिड के निर्माणाधीन सिवाया डिपो यार्ड में रविवार को हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है। यार्ड के चौकीदारों ने ही अपने साथी के साथ मिलकर करीब तीन लाख का माल चोरी किया था। इसके बाद डकैती का हल्ला मचाया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर माल भी बरामद किया है। मेरठ पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने यार्ड में हुई डकैती का खुलासा करते हुए बताया यार्ड के ठेकेदार नंदलाल निवासी पुष्प विहार कॉलोनी ने सोमवार को दौराला थाने पर डकैती की तहरीर दी थी। आरोप लगाया था यार्ड पर तैनात गार्ड रमेश को बंधक बनाकर लगभग तीन लाख का सामान बदमाशों ने लूटा था। जांच के दौरान बंधक बताया चौकीदार शक के दायरे में आ गया। चौकीदार का मोबाइल, नगदी नहीं लूटे गए थे। सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया अपने साथि...