आरा, जनवरी 20 -- कोईलवर, एक संवाददाता। अर्द्धसैनिक बलों में मोटे अनाज के उपभोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रैपिड एक्शन फोर्स 114 बटालियन कोईलवर मुख्यालय में श्री अन्न मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वाहिनी के कमांडेंट अश्विनी कुमार झा और आरसीडब्लूए प्रमुख ऋतु झा ने किया। इस मेले का उद्देश्य मोटे अनाज व मिलेट्स के पोषण महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। श्री अन्न मेला में विभिन्न स्टालों के माध्यम से मोटे अनाज से बने अनेक प्रकार के स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। इन स्टालों पर रागी, बाजरा, ज्वार एवं अन्य मिलेट्स से बने व्यंजनों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। आरसीडब्लूए प्रमुख ऋतु झा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम परिवारों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर...