नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- वेदान के नाम से मशहूर रैपर हीरादास मुरली को बुधवार को पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार किया। थ्रिक्काकारा पुलिस ने घंटों पूछताछ के बाद औपचारिक रूप से मुरली को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उन्हें जल्द ही रिहा किया जा सकता है क्योंकि केरल हाईकोर्ट ने पिछले महीने उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है। अब उन्हें चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया। उसके बाद कुछ और पूछताछ की जाएगी और जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी। उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा। रैपर को दो दिन, मंगलवार और बुधवार को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...