फरीदाबाद, जनवरी 10 -- फरीदाबाद। नगर निगम ने सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों में ठहरने की सुविधाएं मजबूत की हैं। बेघर लोगों के लिए निःशुल्क रात्रि ठहराव उपलब्ध कराया गया है। निगम ने खुले में न सोने की अपील की है। शनिवार को नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने यह दावा किया। उन्होंने बताया कि शहर में संचालित सभी छह रैन बसेरों में ठहरने वालों की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है। रैन बसेरों की क्षमता के अनुसार वहां रहने, सोने और आराम करने की उचित व्यवस्था की गई है, ताकि जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके। निगम की ओर से रैन बसेरों में हीटर लगाए गए हैं और पर्याप्त संख्या में रजाई, कंबल और बिस्तर उपलब्ध कराए गए हैं। ठहरने वाले लोगों को ठंड से राहत देने के लिए गर्म पानी की सुविधा भी दी गई है। निगम का प्रयास है कि सर्द मौसम में किसी को असुविधा न...