शामली, दिसम्बर 28 -- डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने देर रात नगर पालिका शामली के क्षेत्रों के रेन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने रेन बसेरों की व्यवस्थाआंे का जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि ठंड मंे कोई भी व्यक्ति प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्या रखें। डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने देर रात रेन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव हेतु रजाई कम्बल आदि की व्यवस्था मुहैया कराई जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में तो रात नहीं काट रहा है ऐसे व्यक्तियों को तत्काल रैन बसेरे में ठहराया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो इस...