मेरठ, दिसम्बर 21 -- मवाना। तहसील रोड स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे का शनिवार देर रात नौ बजे उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज लवानिया ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य सर्दी के मौसम में जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेना था। बसेरे में रात को तीन लोग आराम करते मिले। उनकी आईडी भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रैन बसेरे में साफ-सफाई, बिजली, पानी, शौचालय, रजाई-गद्दे एवं बेड की उपलब्धता की जांच की। मौके पर रैन बसेरे में तीन लोग आराम करते हुए मिले। एसडीएम ने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ठंड को देखते हुए रजाई-कंबल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा ...