मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों, बेसहारा और असहाय लोगों के लिए रैन बसेरा शेल्टर होम का शुभारंभ किया गया। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने विधिवत फीता काटकर रैन बसेरा शेल्टर होम का उद्घाटन किया। शुभारंभ के दौरान एसडीएम प्रीति सिंह ने शेल्टर होम की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में न सोए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह ने बताया कि नगर पालिका की ओर से शेल्टर होम में नियमित सफाई, सुरक्षा और आवश्यक सुविधाओं की निरंतर निगरानी की जाएगी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...