बुलंदशहर, जुलाई 13 -- नगर के डीएम रोड स्थित रैनेसा स्कूल में शनिवार को छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सदन के विभिन्न पदाधिकारियों को उनके दायित्व की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने बताया कि छात्र देवांश शर्मा को हेड बॉय व आधिका कौशिक को हेड गर्ल, डिप्टी हेड बॉय अगमजोत सिंह पाहवा व डिप्टी हेड गर्ल मान्य गोयल को चुना गया। इसके अलावा लिटरेरी हेड इंग्लिश निहिरा, लिटरेरी हेड हिंदी अवनिका, कल्चरल हेडबॉय अक्षत राज सिंह, कल्चरल हेडगर्ल आकृति, स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन प्रणव, वॉइस स्पोर्ट्स कैप्टन एंजेल सहित विद्यालय के अन्य छह सदनों को शपथ दिलाई गई। मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा ने सभी सदस्यों को पट्टियां व बैज लगाकर सम्मानित किया। वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा, शिवम मोहन शर्मा, प्रशासक वरुण कौशिक, मुख्य अध्यापिका भावना भारद्वा...