संतकबीरनगर, जनवरी 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के रैना पेपर मिल में सोमवार को काम करने के दौरान अचानक टैंक में गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। साथी कर्मचारी आनन-फानन में मजदूर को जिला अस्पताल ले गए, वहां देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने देर शाम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। रैना पेपर मिल के क्रय प्रबंधक ए के गिरी ने बताया कि सोमवार को मजदूर काम कर रहे थे। दिन में करीब ढाई बजे सीतापुर का रहने वाला 26 वर्षीय मजदूर प्रमोद अचानक पेपर को गला कर लुग्दी बनाने वाले टैंक में गिर गया। घटना के बाद साथ काम कर रहे अन्य मजदूर दौड़े और उसे टैंक से बाहर निकाला। घायल मजदूर प्रमोद को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजवाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित क...