गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे जीसीए सीनियर क्रिकेट लीग में शुक्रवार को रैना एकेडमी ने यंग एयरसन गौर एकेडमी को छह विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देव चौधरी को दिया गया। यंग एयरसन गौर एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 190 रन बनाए। युग ने 85, कप्तान मनीष कुमार ने 50 रन की पारी खेली। रैना एकेडमी के करण ने दो और देव चौधरी ने एक विकेट लिया। रैना एकेडमी ने 191 रन का लक्ष्य 33 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। देव चौधरी ने 50, विनीत गुलिया ने 41 औरदेवांश चौहान ने नाबाद 43 एवं रौनक ने नाबाद 30 रन की पारी खेली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...