बागपत, अक्टूबर 27 -- किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने में कृषि विभाग लगातार पिछड़ रहा है। हालत ऐसी है कि बागपत का हाल प्रदेश में सबसे फिस्सडी पर है। स्थिति खराब हुई तो किसानों के घरों तक अफसरों ने फिर से दौड़ लगा दी है। अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। किसानों के लिए सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री करने की योजना शुरू की थी, ताकि किसानों को योजनाओं को लाभ के लिए भटकना न पड़े। बार-बार अभिलेखों को दिखाने का झंझट खत्म हो जाए। जिले में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री को प्रगति पर पहुंचाने के बजाए कृषि विभाग ने जिले की किरकिरी करा दी है। शासन से जारी हुई फार्मर रजिस्ट्री की रैंक में बागपत का 74वें स्थान पर पहुंच गया। रैंक गिरी तो अधिकारियों में भी खलबली मच गई। आनन-फानन में डीएम के निर्देश पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कृषि और अन्य विभाग के अधिक...