प्रयागराज, जनवरी 20 -- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान खराब रैंकिंग वाले विभागों पर नाराजगी कर उन्हें चेतावनी दी कि सुधार न किया तो सभी पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने गुणवत्तापूर्वक काम करने के लिए कहा। साथ ही जिन परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त धन की जरूरत है, उसके लिए बजट की मांग रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बी, सी और डी श्रेणी वाले विभाग अब सुधार करें। अफसरों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। पीएम सूर्यघर योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने, अन्य विभागों के जरिए टेंडर करने, विद्युत नोडल से पीएम सूर्यघर योजना के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए कहा है। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल...