फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- -181 बिंदुओं पर स्कूलों की रैंकिंग तय की जाएगी फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों की रैंकिंग तैयार करवाएगा। रैंकिंग के आधार पर भी ही शिक्षा व्यवस्था और आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने योजना बनाई है। स्कूलों की रैंकिंग 181 बिंदुओं पर तय की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने निर्देश भी जारी किए हैं। सरकारी स्कूलों को लगातार बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। स्कूलों में संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। स्टेम लैब, आईटीसी लैब, पुस्तकालय सहित शिक्षा संबंधी कई विषय वस्तु को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके साथ ही अब सरकारी स्कूलों का मूल्यांकन भी होगा। उस मूल्यांकन के आधार पर ही स्कूलों की रैंकिंग तय होगी। स्कूल की रैंकिंग शिक्षा स्तर को बताने के लिए पर्याप...