छपरा, दिसम्बर 25 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। भाजपा विधायक केदारनाथ सिंह ने गुरुवार को रेफरल अस्पताल, बनियापुर पहुंचकर मरीजों का कुशल-क्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें दूध, बिस्किट व फल आदि भेंट किए। इसके पूर्व विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की। विधायक ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और मानवता के प्रति समर्पित रहा। उन्हीं के आदर्शों से प्रेरित होकर मानव सेवा को भाजपा अपना धर्म मानती है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। उन्होंने क्षेत्र की जनता की हर परिस्थिति में सेवा करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर ...