प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- मिशन शक्ति फेस-5 के तहत शनिवार को 10वीं की छात्रा रेहाना बानो को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया। प्रधानाचार्य राम आसरे तिवारी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से की गई है। रेहाना को प्रधानाचार्य के कर्तव्यों और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य की कुर्सी संभालने के बाद रेहाना ने कक्षाओं का दौरा किया। इस अवसर पर लालजी शुक्ल, संतोष यादव, करुणेश मिश्र और राधेश्याम तिवारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...