पलामू, जुलाई 8 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में सोमवार को करीब आधे दर्जन गांवों का मुहर्रम का जुलूस शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस्लामिक कैलेंडर के 11वीं को रेहला में जुलूस निकाला जाता है। जुलूस में आसपास के गांवों के हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पारंपरिक हथियार व ताजिया सिफड़ लेकर बीमोड पर पहुंचते हैं। करीब आधे दर्जन गांव के ताजिया व अखाड़ा का मिलान बीमोड पर होता है। इसके बाद रेहला शुक्र बाजार पहुंचकर पहलाम का रस्म किया गया। उसके पहले कई उस्ताद अपनी करतब दिखाते है। रेहला थाने के डंडिला, घोरडीहा, सबौना, गोदरमा, कमाता कुंडी, मुरमा, घोघरा, गुरहा आदि गांवों से ताजिया सिफड़ रेहला पहुंचता है। नेशनल हाइवे पर काफी देर तक आवागमन अस्त-व्यस्त हो जाता है। उंटारी, विश्रामपुर, मेदिनीनगर तर...