बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में मात्र 30 रुपये के विवाद में रेहड़ी संचालक को पीटने और उपचार के दौरान उसकी मौत के मामले में आरोपी पिता और दो पुत्रों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रेहड़ी संचालक पिटाई से बुरी तरह घायल हो गया था, जिसने बीते दिन उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली देहात में गांव कुड़वल बनारस निवासी श्रीपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया है कि उनका 40 वर्षीय पुत्र रवि कुमार गांव के ही गेट के पास मटरा-कुल्चे की रेहड़ी लगाकर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था। रेहड़ी के सामने ही गांव निवासी एक व्यक्ति सब्जी की दुकान करता है। 4 सितंबर को आरोपी सब्जी विक्रेता ने उनके पुत्र की रेहड़ी से मटरा-कुल्चे की एक प्लेट म...