बिजनौर, जनवरी 21 -- गनीमत है अपने जनपद में 102 व 108 एंबुलेंस सेवा रेस्पोंस टाइम की कसौटी पर खरी उतर रही हैं। बीते दिसंबर में नोडल अफसर व एमओआईसी के स्तर पर पांचों टेस्ट कॉल में ये गाड़ियां समय पर पहुंची। इसके बाद भी दो और बार चेक करने पर भी टाइम दुरुस्त मिला। विभागीय जानकारी के मुताबिक 108 एंबुलेंस सेवा के लिए तो ग्रामीण व शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सूचना के 15 मिनट के भीतर पहुंचने का समय निर्धारित है, जबकि 102 एंबुलेंस के लिए शहरी क्षेत्रों में 20 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट के भीतर पहुंचने का समय निर्धारित है। नोडल अफसर डिप्टी सीएमओ डा. केके राहुल के अनुसार दिसंबर 2025 में पांच टेस्ट कॉल में ये एंबुलेंस क्रमश: 6 मिनट, 7 मिनट, 14 मिनट, 4 मिनट व 9 मिनट में पहुंची थी जो काफी संतोषजनक रहा। इनमें दो एंबुलेंस की टेस्ट कॉल हल्दौर प...