बरेली, दिसम्बर 18 -- नवाबगंज। कस्बा स्थित एक रेस्त्रां से चोरों ने नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना की तहरीर रेस्त्रां मालिक ने नवाबगंज थाने में दी है। कस्बा निवासी पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि उनका पटेल चौक के पास श्याम भोजनालय के नाम से खाने का होटल हैं। मंगलवार शाम वह रेस्त्रां बंदकर घर चले आए थे। रात में चोर रेस्त्रां में घुसकर 1200 रुपये और अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह वह पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...