गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आबकारी विभाग की टीम ने आरडीसी स्थित रेस्तरां द क्लॉक टावर में छापेमारी कर बिना लाइसेंस शराब परोसने का भंडाफोड़ किया है। मंगलवार रात हुई कार्रवाई में टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों और रेस्तरां संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-एक कीर्ति सिंह के मुताबिक मुखबिर ने मंगलवार रात सूचना दी कि आरडीसी स्थित द क्लॉक टावर रेस्तरां में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है। सूचना पर उन्होंने रात करीब पौने दस बजे रेस्तरां में छापेमारी की। कीर्ति सिंह का कहना है कि टीम के पहुंचते ही काउंटर पर मौजूद युवक शराब की बोतलें छिपाने की कोशिश करने लगा, जिसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब की दो बोतलें बरामद हुईं। पू...