फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- बल्लभगढ़। सेक्टर-2 स्थित एक रेस्तरां में शनिवार रात आग लग गई। घटना के समय रेस्तरां में लोग भोजन कर रहे थे। इस कारण यहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ। आग पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी, लपटें उठने से आग पाइप और चिमनी के सहारे तीसरी मंजिल तक फैल गई। सूचना मिलते ही लोग बाहर की ओर दौड़े। रेस्तरां में धुआं भरने से पहले ही लोगों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर जान बचाई। रेस्तरां के ग्राउंड फ्लोर पर बने किचन में लगी चिमनी मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़की थी। किचन में जमा चिकनाई के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और चिमनी के पाइप के रास्ते ऊपर की मंजिल तक फैल गई। धुआं बाहर निकालने वाली मशीन और आसपास रखा कुछ किचन का सा...