बरेली, दिसम्बर 28 -- नर्सिंग छात्रा की बर्थ डे पार्टी में लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा और मारपीट की गई। मगर प्रेमनगर पुलिस ने पिटने वाले युवकों का ही चालान कर दिया। अधिकारियों ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए इंस्पेक्टर प्रेमनगर की भूमिका के जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही बवाल करने वाले बजरंग दल और शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर रेस्टोरेंट संचालक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रेमनगर क्षेत्र के हॉस्टल में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही बदायूं की छात्रा शनिवार को अपने दोस्तों के साथ राजेंद्रनगर स्थित द डेन कैफे एंड रेस्ट्रो में अपना बर्थ डे मना रही थी। पार्टी में छह छात्राएं और चार छात्र थे, जिनमें दो दूसरे समुदाय जुड़े शान व वाकिफ थे। इसी दौरान बजरंग दल से जुड़े सुभाषनगर निवासी ऋषभ ठाकुर और मिनी बाईपास निवासी शिवसेना के दीपक पाठक अपने क...