लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। विजय खंड स्थित कान्हा हट रेस्टोरेंट में नशे की हालत युवती के अपने डॉग के रेस्टोरेंट में पेशाब कराने की बात पर हंगामा हो गया। रेस्टोरेंट प्रबंधन ने आरोपी अंशिका तिवारी और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। गोमती नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। रेस्टोरेंट के मैनेजर मो. काशान सिद्दीकी निवासी आर स्क्वायर, विजयखंड ने तहरीर में बताया कि 22 दिसंबर की रात 11 बजे अंशिका तिवारी दो व्यक्तियों के साथ रेस्टोरेंट में आई थी। तीनों शराब के नशे में थे और उनके साथ एक डॉग भी था। महिला अपने डॉग को रेस्टोरेंट के अंदर ही पेशाब कराने के लिए ले जाने लगी। इस पर महिला स्टाफ ने इसका विरोध किया तो वह भड़क गई और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करने लगी। इसके बाद उसके साथ मौजूद दोनों युवक भी स्टाफ स...