मथुरा, जून 11 -- थाना महावन पुलिस ने गोकुल बैराज रोड स्थित श्रीजी रेस्टोरेंट पर अवैध तमंचे से फायरिंग, पथराव कर लूट के आरोप में वांछित आरोपी को खप्परपुर अंडरपास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस इससे पूर्व बाल अपचारी समेत तीन पर कार्यवाही कर चुकी है। थानाध्यक्ष महावन डेजी पवार ने बताया कि मंगलवार रात उप निरीक्षक योगेश कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थे। रात कीरब सवा 12 बजे सटीक सूचना पर यमुना एक्सप्रेस-वे खप्परपुर अंडरपास से सर्विस रोड पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग की। इस दौरान पुलिस टीम ने छह जून का गोकुल बैराज स्थित श्रीजी रेस्टोरेंट के बाहर लघु शंका करते समय कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर नामजदों ने एक जुट होकर मारपीट, पथराव व फायरिंग कर एलईडी लूट ले जाने का आरोप में वांछित अवनीश उर्फ...