फिरोजाबाद, जनवरी 22 -- थाना दक्षिण पुलिस ने महावीर नगर स्थित एक रेस्टोरेंट पर दबिश देकर दो युवक व युवतियों को पकड़ा है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्यों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने गुरुवार दोपहर रेस्टोरेंट पर दबिश दी। पुलिस को देख वहा भगदड़ मच गई। पुलिस में दो युवकों को पकड़ लिया। क्लोगों का कहना है कि वहा से लड़किया भी पकड़ी गई है। पुलिस की माने तो रेस्टोरेंट के बारे में काफी समय से शिकायते मिल रही थी। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने रेस्टोरेंट का एंट्री रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। जांच की जा रही है कि रेस्टोरेंट के कमरों को किस आधार पर और किन लोगों को किराए पर दिया जा रहा था। हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ की जा रही ह...