गाज़ियाबाद, जून 6 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक युवक की बाइक रेस्टोरेंट के बाहर से चोरी हो गई। युवक खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में गया था और उसने बाइक बाहर खड़ी की थी। जब वह खाना खाकर लौटा, तो बाइक गायब थी। पीड़ित ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शालीमार गार्डन निवासी विजय कुमार ने बताया कि एक जून की रात करीब आठ बजे वह शालीमार गार्डन मेन स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उन्होंने अपनी बाइक बाहर खड़ी की और रेस्टोरेंट के अंदर चले गए। करीब आधे घंटे बाद जब वह वापस लौटे, तो बाइक वहां नहीं थी। आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने शालीमार गार्डन थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तथ्यों के आध...