कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर, संवाददाता। कोहना में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने मौके से दो हुक्का, फ्लेवर तंबाकू आदि बरामद किया। रेस्टोरेंट संचालक को पकड़ा और मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेजा। आर्य नगर स्थित ड्रामा रेस्टोरेंट बार में शनिवार रात को पुलिस ने छापा मारा। पुलिस टीम को मौके पर रेस्टोरेंट के भीतर टेबल पर हुक्का जलते हुए मिले। टीम ने मौके पर मौजूद रेस्टोरेंट संचालक अंकित ओमर निवासी बिरहाना रोड से हुक्का बार का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया। टीम ने मौके से दो हुक्का, दो चिलम, दो जार, चार पाइप व फ्लेवर समेत प्रतिबंधित सामग्री बरामद की। टीम ने रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में लेने के बाद वहां मौजूद अन्य लोगों को हिदायत देकर छोड़ा। कोहना थाना प्रभारी प्रतीक सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट संचाल...