अयोध्या, दिसम्बर 21 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली के छोटी देवकाली क्षेत्र स्थित दक्षिण के एक चर्चित रेस्टोरेंट के कर्मी के बैंक खाते से एक लाख रुपए के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में रेस्टोरेंट कर्मी अमरेश कुमार बैठा पुत्र विजय बैठा का कहना है कि उसके मोबाइल पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को कोटक महिंद्रा बैंक का अधिकारी बताकर चार अक्टूबर को बैंक खाते से संबंधित जानकारी आदि हासिल कर ली। इसके बाद पता चला कि उसके खाते का इस्तेमाल कर एक लाख रूपये का संदिग्ध लेनदेन किया गया है। यह किसी साइबर अपराधी की करतूत है। ऐसे में प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...