अमरोहा, जुलाई 9 -- मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में संचालित नानवेज रेस्टोरेंट्स पर छापामारी की। संचालकों को सावन माह में रेस्टोरेंट बंद रखने का निर्देश दिया। बावजूद इसके रेस्टोरेंट खुला मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। विभाग के सहायक आयुक्त विनय अग्रवाल ने टीम के साथ मंगलवार को गजरौला चौपला पर संचालित नानवेज रेस्टोरेंट में छापामारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को चेक किया। इसके साथ ही सावन माह में रेस्टोरेंट बंद रखने का निर्देश भी संचालक को दिया। इसके बाद उन्होंने भानपुर रेलवे फाटक समेत अन्य कई स्थानों पर भी नानवेज रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की। सभी के संचालकों को सावन माह में अपने रेस्टोरेंट बंद रखने का निर्देश दिया। सहायक आयुक्त ने बताया कि सावन माह में नानवेज रेस्टोरेंट पूरी तरह बंद रहेंगे, खुले मिलने पर सख्त कार्र...