महोबा, जनवरी 23 -- महोबा, संवाददाता। सीमित संसाधनों के साथ लकड़बग्घा का रेस्क्यू करना वन विभाग की टीम को भारी पड़ गया। खूंखार लकड़बग्घे ने रेस्क्यू के दौरान हमला बोल दिया। जिससे रेस्क्यू में लगे वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। लकड़बग्घा ने आपदा मित्र सहित एक अधेड़ पर हमला बोलकर घायल कर दिया और जंगल की ओर भाग गया। घायल आपदा मित्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अधेड़ की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कबरई विकास खंड की ग्राम पंचायत गंज के पहाड़ में शुक्रवार को लकघबग्घा की चहल कदमी की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई। वन विभाग ने सूचना के बाद लकड़बग्घे के रेस्क्यू के लिए आपदा मित्रों को एकत्र किया और जंगली जानवर का रेस्कयू किया गया। वन विभाग के वन रक्षक संजीव कुमार, कामता पटेरिया और आ...