बांका, सितम्बर 13 -- बांका, एक संवाददाता। रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर के द्वारा सी.एफ.सी -तसर धागाकरण केंद्र , मुरलीकेन, कटोरिया, बांका में रेशम पोस्ट कोकून प्रौद्योगिकी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मेरा रेशम मेरा अभिमान (एमआरएमए) अभियान के तहत, केंद्रीय रेशम बोर्ड, रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर के द्वारा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, बांका (जिला नोडल अधिकारी एम.आर.एम.ए.) के समन्वय में 12-09-2025 को सी.एफ.सी -तसर धागाकरण केंद्र , मुरलीकेन, कटोरिया, बांका में रेशम पोस्ट कोकून प्रौद्योगिकी पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में कुल 32 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया है। रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर के वैज्ञानिक-सी और प्रभारी श्री त्रिपुरारी चौधरी ने सिल्क समग्र योजनाओं के तहत विभिन्न प्रका...