रांची, जनवरी 24 -- पिस्का नगड़ी, प्रतिनिधि। केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी) की 71वीं अनुसंधान समन्वय समिति (आरसीसी) की महत्वपूर्ण बैठक रांची स्थित रेडिसन ब्लू होटल में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीटीआरटीआई), नगड़ी, रांची द्वारा किया गया। बैठक का उद्देश्य रेशम, तसर, मूगा एवं अन्य रेशम प्रजातियों के अनुसंधान, विकास एवं विस्तार को गति देना था। बैठक की शुरुआत केंद्रीय रेशम बोर्ड के निदेशक (तकनीकी) डॉ एस मंदिरा मूर्ति के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात् सदस्य सचिव सीएसबी एवं आरसीसी के उपाध्यक्ष डॉ पी शिवकुमार, आईएफएस ने उपस्थित वैज्ञानिकों व अधिकारियों को संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता सचिव डीएआरई एवं महानिदेशक आईसीएआर डॉ मांगी लाल जाट ने की। उन्होंने आरसीसी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाल...