महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रेवेन्यू बार एसोसिएशन फरेंदा के पदाधिकारियों को तहसील सभागार में शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रेम शंकर पांडेय व विशिष्ट अतिथि बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी अशोक कुमार, रजिस्टार सुशील कुमार, चकबंदी अधिकारी अमरेश वर्मा रहे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी जगदंबा यादव ने शपथ दिलाई। उपजिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में गांव की गरीब जनता न्याय के लिए आती है। बार व बेंच के आपसी सामंजस्य से वादकारियों को त्वरित न्याय दिलाने में मदद मिलेगी। बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे प्रबुद्ध वर्ग है समाज को एक नई दिशा देने में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम है। संचालन डाक्टर मनीष चौबे ने किया। अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी, सतीश चंद दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष से...