धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, प्रमुख संवादाता छत्तीसगढ़ में ट्रेन की चपेट में आनेवाले तोपचांची थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पंचायत के ब्राह्मणडीहा में रहनेवाले कृष्णा राय एवं डिलू राय की मां क्रमशः राधिका देवी एवं पुनकी देवी को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने एक-एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। साथ ही मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विधायक ने बताया कि विगत 10 मई को ब्राहमणडीहा गांव से 12 मजदूर उत्तर प्रदेश के बनारस में रहने वाले ठेकेदार हर्षित सिंह के माध्यम से छत्तीसगढ़ की डायनासोर कंपनी में काम करने गए थे। उनकी Rs.600 रुपए दैनिक मजदूरी तय हुई थी। जब भुगतान का समय आया, तब उन्हें Rs.400 के हिसाब से मजदूरी दी गई। इसका विरोध करने पर कंपनी के सुपरवाइजर ने स्थानीय लोगों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें खदेड़ने लगे। भागने के क्रम में कृष्ण...