बरेली, मई 27 -- इज्जतनगर मंडल पर 'विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में ईएनएचएम विभाग के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने को 22 मई से 05 जून तक 'स्वच्छता एवं पर्यावरण पखवाड़ामनाया जा रहा है। स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त करते हुए बरेली सिटी, काठगोदाम, कासगंज सहित अन्य स्टेशनों पर कार्यक्रम हुए। रेलवे कर्मचारियों को कचरा पृथक्करण के वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक तरीकों पर 'संवेदनशीलता एवं प्लास्टिक को ना कहें विषय पर आधारित पोस्टर, बैनर और डिजिटल संदेशों से प्रशिक्षण कार्यक्रम किये गये। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को यह समझाना था कि सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग एकत्र करना क्यों आवश्यक है? यह प्रक्रिया किस प्रकार स्टेशन परिसर की स्वच्छता, कचरा और पर्यावरणीय संतुलन को...