वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) की ओर से अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को रेल सुरक्षा बल ने वाणिज्य विभाग की टीम को 25-18, 25-22 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इससे पहले वाणिज्य और विद्युत टीआरडी को सीधे सेटों में विद्युत टीआरडी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । पहला सेमीफाइनल मैच रेल सुरक्षा बल और परिचालन के बीच में खेला गया। जिसमें रेल सुरक्षा बल की टीम ने परिचालन को 37-35, 21- 25, 15-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच प्रशासन और वाणिज्य के बीच में खेला गया। इसमें वाणिज्य की टीम ने प्रशासन को 25-13, 25-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...