जमशेदपुर, जनवरी 20 -- रेल संपत्ति चोरी के मामलों में आदित्यपुर आरपीएफ घाघीडीह जेल जाकर दो आरोपियों से पूछताछ करेगी। इनमें आदित्यपुर में मादक पदार्थ बेचने की आरोपी डॉली परविन का पुत्र छोटू और बर्मामाइंस निवासी स्क्रैप व्यवसायी अशोक यादव शामिल हैं। छोटू ने आरपीएफ द्वारा उसके घर पर इश्तेहार चिपकाए जाने के बाद रेलवे अदालत में सरेंडर किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, अशोक यादव को टाटानगर आरपीएफ ने चोरी की रेल संपत्ति खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आदित्यपुर आरपीएफ ने अशोक यादव को आकाशवाणी के पास से बरामद रेलवे संपत्ति चोरी मामले में आरोपी बनाया है। बताया गया है कि अशोक यादव के खिलाफ टाटानगर, आदित्यपुर, डांगुवापासी समेत अन्य आरपीएफ पोस्ट में रेल संपत्ति चोरी के कई मामले दर्ज हैं। आरपीयूपी के एक पुराने मामले में उसे रेलवे ...