पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पूरनपुर। ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन ने रेल संचालन बहाली की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। इसमें क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए ट्रेनों का विधिवत संचालन कराने की मांग की गई है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि लखनऊ-सीतापुर-मैलानी-पूरनपुर-बरेली-दिल्ली रेलखंड पर वर्षों से ट्रेनें बंद होने से यात्रियों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरनपुर से बरेली व आगे की ट्रेनों की कमी के चलते स्थानीय व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। मांग है कि कम से कम पुराने टाइम टेबल के बराबर तो ट्रेनें चाहिए। वरना क्षेत्र का विकास ठप हो जाएगा। इस रूट पर अधिक सवारियां होने के बावजूद रेल विभाग इस क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है। ज्ञापन में पूरनपुर से दिल्ली, लख...