नई दिल्ली, अगस्त 16 -- RVNL vs IRFC: पहली तिमाही के नतीजे लगभग सभी कंपनियों ने जारी कर दिए हैं। निवेशक अब सही स्टॉक चुनने में समय लगा रहे हैं। 15 अगस्त को सरकार की तरफ से जीएसटी रिफॉर्म ने एक बार से पीएसयू स्टॉक की ओर निवेशकों का ध्यान खींचा है। मौजूदा केंद्र की सरकार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी महत्वाकांक्षी है। ऐसे में तिमाही नतीजों के सामने आने के बाद अब किसी रेलवे स्टॉक पर दांव लगाने से फायदा हो सकता है इसकी चर्चा निवेशकों में है। आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स क्या सलाह दे रहे हैं? यह भी पढ़ें- 3 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, शेयरों में लगा है अपर सर्किटRVNL या IRFC? SMC Global Securities की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सीमा श्रीवास्तव कहती हैं, "आईआरएफसी के लिए जून तिमाही शानदार रही है। कंपनी ने इस दौरान 1746 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड ...