महाराजगंज, जनवरी 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट पर सिसवा के पास गुरली रामगढ़वा स्टेशन के सबया रेलवे क्रासिंग के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। किसी काम से रेल लाइन पार कर रही एक किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा नगर पालिका के सबया दक्षिण टोला निवासी विनोद गुप्ता की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू किसी काम से रेल ट्रैक की ओर गई थी। बताया जाता है कि वह रेल ट्रैक पार कर रही थी कि तभी सिसवा की ओर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि किशोरी मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।...