महाराजगंज, जनवरी 11 -- घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग के मंगलपुर पटखौली ढाले से दक्षिण ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना पर जखीरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। वह रेल लाइन का काम करा रहा था। शनिवार शाम लगभग पौने चार बजे मंगलपुर पटखौली ढाले के पास रेलवे लाइन का काम करा रहे शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पुलिस ने उसकी पहचान रंजीत कुमार (43) पुत्र राजेंद्र ग्राम मझाव थाना मोतिहारी जिला बहराइच के रूप में की। वह वर्तमान में रेलवे लाइन निर्माण में ठेकेदारी का कार्य करता था। साथ में काम कर रहे मृतक का पुत्र भी मौके आ गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने अपनी टीम के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर कार्...