गिरडीह, सितम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कोलकाता में आयोजित जेडआरयूसीसी की बैठक में गिरिडीह-कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के मुख्य सदस्य मुकेश कुमार जालान ने पूर्वी रेलवे के विकास और यात्री सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने सबसे पहले मधुपुर-न्यू गिरिडीह-कोडरमा रेल लाइन के दोहरीकरण पर जोर दिया और कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही गिरिडीह से पटना और कोलकाता के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की। उन्होंने हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन का मधुपुर स्टेशन पर ठहराव अनिवार्य करने का अनुरोध किया। कहा कि गिरिडीह व कोडरमा के यात्री सीधे इससे लाभान्वित होंगे। वहीं आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस की भीड़ को देखते हुए सामान्य डिब्बे की संख्या 6 से बढ़ाकर 10 करने की मांग की। साथ ही एक अतिरिक्त एसी-3 कोच जोड़ने और महेशमुंडा ...