मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ट्रेन नंबर 01044 समस्तीपुर-एलटीटी समर स्पेशल के पासिंग के दौरान गुरुवार सुबह दो महिलाओं को चोरी के आरोप में आरपीएफ की विशेष टीम ने पकड़ा। एक महिला के पास दुधमुंहा बच्चा भी है। दोनों पूर्णिया की रहने वाली हैं। उनके पास से रेल यात्री सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी आवापुर निवासी पूर्णिमा कुमारी का पर्स, दो स्मार्ट फोन, आभूषण बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों महिलाओं को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। मामले में महिला यात्री पूर्णिमा के रिश्तेदार दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक निवासी यशवंत मणि ने रेल थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। उसने बताया कि पूर्णिमा मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने मुजफ्फरपुर आयी थीं। एसी फार्स्ट क्लास में उनका टिकट था। ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरफ्ता...