गया, सितम्बर 11 -- गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ व जीआरपी द्वारा चलाये गए सर्च अभियान के दौरान गुरुवार को रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी कर के वाले चार शातिर पॉकेटमार को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से चोरी के चार मोबाइल, ब्लेड का टुकड़ा व नकद राशि भी बरामद की गई। प्लेटफार्म संख्या एक के दिल्ली छोर के पास चार युवक को संदिग्ध अवस्था में बैठे देखा गया। शक होने पर उनलोगों से नाम पता पूछने पर लाला कुमार गुप्ता घर देवसर जियामा जिला-सिंगरौली (म. प्र.), नरेश कुमार यादव घर वजीरगंज जिला गया, रोहन कुमार नोनिया घर जमुरिया जिला वर्धमान (प.बंगाल) व राकेश सोनी घर हमजापुर थाना शेरघाटी जिला गया बताया। चारों की तलाशी ली गई तो चार मोबाइल फोन, चार ब्लेड का टुकड़ा एव नगद चार हजार रुपया पाया गया। इस सम्बंध में जीआरपी थाना में मामला दर्ज...