नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Vande Bharat 4.0: भारत रेलवे के मॉडर्नाइजेशन में एक बड़ी छलांग लगाने की तैयारी कर रहा है। वंदे भारत 4.0 और अमृत भारत 4.0 को लॉन्च करने की योजना है। ये नेक्स्ट-जेनरेशन ट्रेन सिस्टम हैं जिन्हें ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से डिजाइन किया गया है और उनसे भी बेहतर बनाया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 16वीं इंटरनेशनल रेलवे इक्विपमेंट एग्जिबिशन (IREE) 2025 के उद्घाटन के दौरान रेलवे में होने वाली तरक्की के बारे में बताया। वंदे भारत 4.0 को वर्ल्ड-क्लास टेक्नोलॉजी और पैसेंजर आराम के लिए एक बेंचमार्क के तौर पर देखा जा रहा है। वैष्णव ने कहा, "हमें अपनी वंदे भारत सर्विस को फिर से सोचना होगा और एक बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी लानी होगी जो दुनिया की सबसे अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ सभी पैरामीटर पर बेंचमार्क हो।" अपग्रेड की गई ट...