पटना, सितम्बर 21 -- रेल पुलिस ने पटना जंक्शन से शनिवार को ट्रेनों में सक्रिय चोर गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वे रेल में कृत्रिम भीड़ उत्पन्न कर यात्रियों के मोबाइल फोन और गहने उड़ा लेते थे। आरोपितों के पास से चोरी के आठ स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं। आरोपितों की पहचान मालसलामी निवासी विकास राउत, जक्कनपुर के आकाश कुमार, मसौढ़ी निवासी विकास कुमार, मधेपुरा के रहने वाले अभिषेक आनंद, सिगौड़ी निवासी दिनेश यादव उर्फ पप्पू, अथमलगोला के गौतम कुमार, पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग निवासी प्रमोद थापा और जहानाबाद निवासी मोहम्मद हामिद के रूप में हुई है। इनकी उम्र 19 से 50 वर्ष के बीच है। आरोपितों के खिलाफ पटना जंक्शन रेल थाना में पहले से चार केस दर्ज हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि बदमाश चोरी का सामान कहां खपाने थे। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने ...