नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- मैपमायइंडिया चलाने वाली कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। सीई इंफो सिस्टम्स के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 10 पर्सेंट के उछाल के साथ 1885.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने अपनी कार में मैपमायइंडिया के स्वदेशी नेविगेशन ऐप मैप्पल्स (Mappls) का इस्तेमाल किया और इसके फीचर्स की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा कि इस ऐप को आजमाना चाहिए। मैपमायइंडिया की कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2200 रुपये है। मैप्पल्स के साथ इंडियन रेलवे जल्द करेगा MoUरेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि इंडियन रेलवे जल्द ही गूगल मैप्स के प्रतिस्पर्धी मैप्पल्स (Mappls) के साथ एक समझौते (MoU) पर दस्तखत करेगा। यह बात इकनॉ...