बागेश्वर, जून 8 -- बागेश्वर, संवाददाता। बागेश्वर-टनकपुर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में रेल मार्ग के लिए बजट स्वीकृत नहीं करने पर नाराजगी जताई है। वक्ताओं ने कहा कि इस मांग को लेकर जल्द संघर्ष समिति बड़ा आंदोलन करेगी। सभी ने संकल्प दोहराया कि जब तक रेल मार्ग का निर्माण शुरू नहीं हो जाता वह चुप नहीं रहेंगे। संघर्ष समिति से जुड़े लोग रविवार को तहसील परिसर में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह 2004 से रेल के लिए आंदोलन कर रहे हैं। बागेश्वर से लेकर दिल्ली तक अनशन किया, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन ही दिया। रेल नहीं आने से क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। केंद्र तथा प्रदेश सरकार उन्हें रेल को लेकर बरगला रही है, लेकिन वह चुप नहीं बैठेंगे। जन प्रतिनिधियों के माध्यम से लगतार ज्ञापन दिए जाएंगे। ज...