अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। सांसद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने अयोध्या से ने नई दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा। सांसद ने कहा कि रामनगरी में भारी संख्या में देशभर के यात्री आते हैं और दिल्ली से देशभर की रेल कनेक्टीविटी है। इसलिए अयोध्या से अतिरिक्त ट्रेनों को परिचालन जरूरी है। इसके अलावा सांसद ने अन्य समस्याओं पर चर्चा की और समाधान का आग्रह किया। रेलमंत्री ने समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमित प्रसाद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...